पंचशीलनगर, यूपी/नगर संवाददाताः धौलाना के बड़ा बाजार स्थित मुख्य तिराहे पर देवप्रकाश गोयल की परचून की दुकान से चोरों ने ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। वेद प्रकाश गोयल ने इस घटना की पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस कार कहना है कि जांच चल रही है।
परचून की दुकान से लाखों का सामान चोरी
News Publisher