मैनपुरी, यूपी/नगर संवाददाताः मैनपुरी जिले में 11 साल पहले ग्रामीण की गोली मारकर हत्या करने के बाद अदालत ने दो युवकों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। तथा 50-50 हजार रूपये जुर्माना किया। न्यायधीश अजय सिंह ने अभियुक्त करोड़ी लाल तथा सत्यपाल को घटना के लिए दोषी करार दिया जबकि नंदकिशोर और राजकिशोर को दोषमुक्त कर दिया।
हत्यारोपी दो युवकों को आजीवन कारावास
News Publisher