मैनपुरी, यूपी/नगर संवाददाताः मैनपुरी जिले में प्रदेश सरकार की गरीब रिक्शा चालकों के लिए मुफ्त ई-रिक्शा वितरण योजना अधिकारियों की मनमानी से डूडा और नगर परिषद के बीच द्वंद्व में फंस कर रह गई। पालिका ने डूडा की योजना बताकर आरटीओ आफिस से लाइसेंस बनवाने की जिम्मेदारी बताई लेकिन डूडा ने पल्ला झाड़ लिया।
गरीबों के लिए निशुल्क रिक्शा वितरण योजना
News Publisher