महोबा, यूपी/नगर संवाददाताः महोबा जिले में संदिग्ध हालातों में विवाहिता गंभीर रूप से जल गई। झांसी में उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलने पर मायके वालों ने पुत्री को जलाकर मारने का अरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है। मृतक थाना महोबकंठ क्षेत्र की टोला पांतर गांव निवासी थी। उसका नाम अनिल कुमारी था।
विवाहित की जलकर मौत
News Publisher