ललितपुर, यूपी। नगर संवाददाता। कोतवाली थाना के अन्तर्गत ग्राम सभा बिजरौठा के माजरा पारा निवासी फूला बाई जब घर से खेत पर जा रही थी, तब गोल कुंडा नाले के पास आरोपियों ने उसकी गर्दन पर तमंचा रखकर उसके जेवरात लूट लिए, शोर मचाने पर उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी, इसके बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गर्दन पर तमंचा रखकर जेवरात लूटे
News Publisher