कौशंाबी, यूपी/नगर संवाददाताः सिरोही बाईपास पर जानवरों से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा जबकि पशु तस्कर भाग निकले। तस्कर पशुओं को वध के लिए दूसरे प्रांत ले जा रहे थे। पुलिस ने कंटेनर चालक को दबोचते हुए बरामद जानवरों को स्थानीय पशुपालकों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस ने जानवरों से भरा कैंटेनर पकड़ा
News Publisher