कौशंाबी, यूपी/नगर संवाददाताः कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरवारी बाजार निवासी श्यामचंद्र उर्फ पप्पू केसरवानी जो कि गल्ला व्यापारी है, पत्नी बच्चों के साथ शादी समारोह में इलाहाबाद गए थे। मकान की दीवार फांदकर चोर छत पर पहुंचे और 15 तोले का गहना पायजेब कमरबंद 600 ग्राम चांदी के जेवर और 7000 रूपये और अन्य कीमती सामान समेटकर ले गए।
गल्ला व्यापारियों के घर लाखों की चोरी
News Publisher