रितेश कुमार, कानपुर/यूपीः कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस्मानपुर चैकी के सामने हाइवे पर गलत दिशा से आते डंफर ने ड्यूटी पर खड़े होम गार्ड को भारी टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ खड़े इंटर सोप्टर पर मौजूद टीएसआई मनोज यादव हाइवे के ऊपर चैकिंग कर रहे थे। मानोज यादव द्वारा तुरंत जयसिंह को भार्गव हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
डंफर की जोरदार टक्कर से होमगार्ड गंभीर रूप से घायल
News Publisher