मीडिया कर्मियों की सुविधा हेतु सूचना विभाग में हेल्प लाइन की व्यवस्था, मुख्यमंत्री 25 जनवरी को करेंगे शुभारम्भ

News Publisher  

 

रितेश गुप्ता, कानपुर/यूपीः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मीडिया कर्मियों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उनकी शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु पार्क रोड स्थित सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में ‘‘मीडिया हेल्प लाइन‘‘ की स्थापना की गयी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आगामी 25 जनवरी को इसका शुभारंम्भ करेगें। मीडिया कर्मी प्रेस मान्यता, चिकित्सा सुविधा, सचिवालय प्रवेश पास, रेलवे पास, राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निः शुल्क यात्रा, पत्रकार उत्पीड़न एवं पत्रकारों की सुरक्षा सम्बंधी मामलों को निस्तारण हेतु आॅन लाइन दर्ज कराकर उनके निस्तारण के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मीडिया हेल्प लाइन पर दर्ज प्रकरणों को सम्बंधित जनपदों के जिला मजिस्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक/उप सूचना निदेशक को निस्तारण हेतु यथा समय भेजने की कार्रवाई की जायेगी। मीडिया कर्मियों द्वारा ‘‘मीडिया हेल्प लाइन‘‘ पर दर्ज करायी गयी सामान्य शिकायतों को एक सप्ताह में, अर्जेन्ट 72 घंटे में तथा मोस्ट अर्जेन्ट मामलों को 24 घंटे में निस्तारित कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए मीडिया हेल्प लाइन के सुपरवाइजर श्री विक्रांत सिंह के पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *