झांसी, यूपी। नगर संवाददाता। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राजीव उपाध्याय उपनिरीक्षक नंद लाल मीणा जवानों के साथ गश्त कर रहे थे। इसी बीच भिखारी जैसे हाल में दिखे युवक को एक बालिका के साथ आरपीएफ ने देखा। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न दे सकने पर दोनों को थाने लाया गया। होश में आने पर बालिका ने अपना नाम सोनी खान बताया। उसने यह भी बताया कि मैं ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। यह युवक उसे रास्ते में मिला। उसने चेहरे पर उसके रूमाल रखदिया और वह बेहोश हो गई। इसके बाद से उसे कोई होश नहीं है। आरपीएफ ने बालिका को उसके घर भेजने का इंतजाम किया और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
अपहरण की गई बालिका को किया मुक्त
News Publisher