जौनपुर, यूपी/अंकुर गुप्ताः बीते वर्ष के पीसीएस की परीक्षा में वाणिज्य कर अधिकारी पद पर चयनित नरेश कुमार का चयन इस बार पुनः हो गया। अबकी बार इनका चयन सहायक चकबन्दी अधिकारी के पद पर हुआ है। मालूम हो कि श्री कुमार सी.टी.ओ. के पद पर जनपद वाराणसी में कार्यरत हैं जो अनवरत उच्च पद की तैयारी में व्यस्त हैं। फिलहाल इस बार के परिणाम में पुनः श्री कुमार का चयन होने पर उनके खुशी का ठिकाना नहीं है। अपनी सफलता का श्रेय एक बार पुनः उन्होंने अपनी धर्मपत्नी के अलावा परिवार के सभी सदस्यों, मित्रों व शुभचिंतकों को दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आशा भी व्यक्त किया है कि अपने इस संघर्ष में सभी लोग इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे। मालूम हो कि श्री कुमार नगर के अटाला मस्जिद निवासी समाजसेवी हरीश कुमार के ज्येष्ठ पुत्र हैं। उनकी माता गृहिणी हैं तथा दो भाई के अलावा बहन है।
नरेश कुमार का सहायक चकबंदी अधिकारी पद पर हुआ चयन
News Publisher