जौनपुर, यूपी/ अंकुर गुप्ताः जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन रविवार को प्रातः 9 बजे जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने किया। इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराक पिलायी गयी। इसके बाद जिलाधिकारी ने पुरूष एवं महिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण करते हुये साफ-सफाई के साथ बाहरी व्यक्तियों द्वारा अस्पताल परिसर मंे कूड़ा फेंकने वालों को नोटिस देने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका महिला लिली श्रीवास्तव को दिया। महिला अस्पताल में सीसी टीवी कैमरा लगाने के लाभ के साथ पुरूष चिकित्सालय में भी सीसी टीवी कैमरा शीघ्र लगाने का निर्देश दिया गया। यह निर्देश प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कुमार यादव को दिया। अन्त में जिलाधिकारी श्री गोस्वामी ओटी को सौर्य ऊर्जा से आच्छादित करने का निर्देश दिया।
पोलियो दिवस का उद्घाटन कर डीएम ने किया निरीक्षण
News Publisher