जालौन, यूपी। नगर संवाददाता। मुहल्ला इंदिरा नगर निवासी एक युवती के साथ उसके प्रेमी ने प्रेम विवाह कर चार महीने बाद उसे मझधार में छोड़़ दिया। पति ने यहां तक कह दिया कि वह दूसरी शादी करेगा। घरवालों की मर्जी के विरूद्ध शादी करने की वजह से न तो उस युवती को अपने घर वालों का सहारा मिल रहा है और न ही पति उसके साथ रखने को तैयार है। सबूत के तौर पर मंदिर में हुई शादी का फोटो लेकर पीडि़त युवती पति के विरूद्ध प्रार्थना पत्र देने एसपी कार्यालय पहुंची।
प्यार के छलावे का शिकार हुई युवती
News Publisher