गोरखपुर, यूपी। नगर संवाददाता। बासगांव उपनगर में अजय सिंह के सात वर्षीय पुत्र शांतनु की जन्मदिन से एक दिन पहले मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया। घटना से मर्माहत लोग पीडि़त परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं। शांतनु अपने मकान के दूसरे तल की छत पर पतंग उड़ाने में मस्त था, उसी दौरान वह छत के नीचे गिर गया, इस दौरान सिर पर चोट आने से और उसकी हालत बिगड़ने से मौत हो गई।
पतंग उड़ाते समय छत से गिरा, मेडिकल कालेज में तोड़ा दम
News Publisher