गोंडा, यूपी/मयूर रैतानीः जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने होलिका दहन दिनांक 23 मार्च व होलिकोत्सव दिनांक 24 मार्च 2016 को जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडल शाप, भांग एवं थोक विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाते हुए 23 व 24 मार्च को बन्दी के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा व जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों के माध्यम से आदेश का ससमय अनुपालन कराना सुनिश्चित करें ।
जिलाधिकारी ने 23 व 24 मार्च को सभी मदिरा की दुकानों की बन्दी के दिए आदेश
News Publisher