गोंडा, यूपी/मयूर रैतानीः जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने होलिकोत्सव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कैम्प कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा किया। जिलाधिकारी श्री उपाध्याय ने बताया है कि जनपद में 23 मार्च को होलिका दहन होगा तथा 24 मार्च को होली खेली जाएगी। होली त्योहार को शांन्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए होली खेलने का समय दोपहर एक बजे तक गया है। दोपहर 12:45 बजे नगर क्षेत्र में हूटर बजाकर होली खेलने वालों को रंग खेलना बन्द करने की सूचना दी जाएगी। इसके बाद सभी जगहों पर रंग खेलना पूरी तरह से प्रतिबन्धित हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जनपद में एक कम्पनी अतिरिक्त पी. ए. सी. तथा तीन सौ अतिरिक्त पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा नगर क्षेत्र सहित अन्य संवेदनशील जगहों पर गुण्डा दमन दल भ्रमणशील रहेगें तथा हुल्लड़ मचाने व शराब के नशे में उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेगें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा। जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने जनपद के सभी सीएचसी व पीएपची पर उपलब्ध एम्बुलेन्सों को होली के दिन थानों पर उपलब्ध रखने के आदेश दिए हैं। उन्होने चिकित्सा सुविधाएं अपडेट रखने व डाक्टरों की टीम सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर हर हाल में उपस्थित रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए हैं।
होली में उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर, दोपहर एक बजे तक ही खेल सकेगें रंग
News Publisher