फैजाबाद, यूपी/नगर संवाददाताः फैजापुर जिले में सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनपतगंज के धोबिया भार में पुलिस ने 12 वर्षीय सुरजीत कुमार का शव शारदा सहायक नहर के निकट एक झाड़ी से बरामद किया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लोगों को प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया और भरोसा दिलाया इस मामले में बब्लू सहित 9 लोगों को नामजद कराया गया था।
अज्ञात बालक का शव बरामद
News Publisher