चित्रकूट, यूपी/नगर संवाददाताः चित्रकूट में कोतवाली क्षेत्र के लोढ़वारा में एक विवाह समारोह मातम मे बदल गया जब दूल्हे का जीजा लाल जनवासा की छत में चढ़कर मोबाइल से बात कर रहा था। बात करते करते वह छत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। करंट के झटके से वह नीचे आ गिरा। बारातियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
करंट लगने से जीजा की मौत, विवाह में मातम
News Publisher