चंदौली, यूपी/नगर संवाददाताः चंदौली जिले के पुरानी बाजार में रहने वाली प्रियंका परीक्षा देकर अपनी सहेलियों के साथ लौट रही थी। रेलवे फाटक बंद था पर अन्य दिनों की तरह वह फाटक के नीचे से निकलकर रेल की पटरी पार कर रही थी। इसी बीच तेजी से आ रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पटरी से उसे रौंदती चली गई। छात्रा के ट्रेन से कटते ही जीआरपी कर्मी पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए भेजा गया।
ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत
News Publisher