बिजनौर, यूपी/नगर संवाददाताः बिजनौर जिले में नगर से बाहर ग्राम मठेरी मार्ग पर जंगल में बने एक गोदाम पर पुलिस द्वारा मारे गए छापे में बड़ी संख्या में पशुओं की खालें तथा पशु कटान के उपकरण बरामद किए गए। वहां मौजूद सभी आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गए। एसएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और श्रुति शर्मा की तहरीर पर गोकशी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
253 पशुओं की खालें गोदाम में मिली
News Publisher