बस्ती, यूपी/नगर संवाददाताः बस्ती जिले में हर्रैया उपनगर के खटिकहिया निवासी रामू सोनकर की कटरा में एक टैंपो की ठोकर से मौत हो गई। रामू फैजाबाद गया था। कटरा ओवरब्रिज के नीचे पहंुचते ही एक अनियंत्रित टंैपो की ठोकर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे फैजाबाद जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अनियंत्रित टैंपो की ठोकर लगने से युवक की मौत
News Publisher