जामनगर, गुजरात/नगर संवाददाताः जामनगर जिले में गुलाब नगर इलाके में क्रिकेट खेलते वक्त मैदान के पास लगे एक टैंट मे दो लड़कों जिनमें राज दाउदिया और जीतेश मेहता की मौत हो गई। टेट के भीतर धातु के ढांचे से करंट प्रवाहित हो गया था। जिससे लड़कों को झटका लगा और 6 अन्य घायल हो गए थे जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
करंट लगने से दो की मौत, 6 अन्य घायल
News Publisher