गया, बिहार/नगर संवाददाताः गया जिले में प्रखंड मुख्यालय स्थित वंशीधर ठाकुबाड़ी प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद् की बैठक हुई। विश्व हिंदू परिषद् के जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में चुनाव में अखिलेश कुमार को अध्यक्ष, संजय पांडेय एवं अनिल रविदास को उपामयक्ष और गोविंद टंडन को मंत्री पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया।
विश्व हिंदू परिषद् के अखिलेश कुमार बने अध्यक्ष
News Publisher