दरभंगा, बिहार/नगर संवाददाताः दरभंगा जिले में चोरों ने मंदिर से शिवलिंग को ही चोरी कर लिया। कादिराबाद इलाके में पटवा पोखर स्थित भोले बाबा के मंदिर में मुहल्ले की महिलाएं मटकोर के लिए मंदिर गईं तो शिवलिंग गायब पाया। शिवलिंग के स्थान पर एक ईंट रखी हुई थी। भोले बाबा का शिवलिंग उखड़ा देखकर लोगों ने आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी।
मंदिर में शिवलिंग की चोरी
News Publisher