भागलपुर, यूपी। नगर संवाददाता। कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत फकतरिया के पास शादी समारोह से आ रहे एक युवक अशोक पौद्दार की हत्या उसके घर के समीप अज्ञात व्यक्तियों ने आपसी रंजिश के तहत की है। मृतक सेल्समैन का काम करताथा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या
News Publisher