नल्बाड़ी, असम/नगर संवाददाताः संदिग्ध आतंकवादी तथा आतंकी ग्रुप का सरगना जमायते उल मुजाहिदीन बंगला देश शाहनूर आलम को पुलिस की स्पेशल टीम ने आॅपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया जो कि नल्बाड़ी जिले में अपने एक रिश्तेदार के घर ठहरा हुआ था। शाहनूर आलम नल्बाड़ी के स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा गया। 14 दिन की रिमांड पर पुलिस ने हिरासत में लिया है।
आतंकी शाहनूर आलम 14 दिन की पुलिस हिरासत में
News Publisher