लखीमपुर, असम/नगर संवाददाताः लखीमपुर जिले की डिस्ट्रिक्ट जेल में सुरक्षा गार्डों की लापरवाही से दो कैदी मुख्य गेट से फरार हो गए। दो कैदियों में अजय जो कि बहराइच का था तथा रविन्द्र खेड़ी जिले का था। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बावजूद कैदियों का भागना जेल सुरक्षा गार्ड को शक के घेरे में लाता है।
जेल से दो कैदी फरार
News Publisher