कार्बी-आंगलोंग, असम/नगर संवाददाताः कार्बी आंगलोंग क्षेत्र में जो कि असम में स्थित है। वहां बस में भारी मात्रा में विस्फोट बरामद हुआ है जिसमें 1,720 जेलेटिन की छड़े बरामद हुई है। चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान सी आर पी एफ के जवानों ने ये विस्फोट सामग्री बरामद की। बस का चालक फरार हो गया। पुलिस छानबीन में जुट गई।
पुलिस द्वारा भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद
News Publisher