बक्सा, असम/नगर संवाददाताः असम में हिंसाग्रस्त जिलों में मरने वालों की संख्या 41 तक पहुंच गई। बक्सा जिले से बहने वाली नेकी नदी से इन शवों को बरामद किया गया। एनडीएफबी (एस) के संदिग्ध उग्रवादियों ने बक्सा और कोकराझार जिलों में हिंसा की वारदात को अंजाम दिया जिसमें 41 व्यक्ति मारे गए।
असम में हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में 41 मरे
News Publisher