ईस्ट सियांग, अरूणाचल प्रदेा/नगर संवाददाताः एस्ट्रोसेंट के सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत अंतरिक्ष वेधशाला प्रक्षेपण वाला दुनिया का चैथा देश बन गया है। इस तरह खगोलिया पदार्थों और ब्रंहांड को समझने में सफलता मिल सकेगी। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय विज्ञान और हमारे वैज्ञानिक के लिए भव्य उपलब्धि है।
एस्ट्रोसैंट के सफल प्रक्षेपण पर बधाई
News Publisher