वेस्ट गोदावरी, आंध्रा प्रदेश/नगर संवाददाताः विशाखापटनम और भीमावरम का आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में इन दोनों कस्बों को निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी स्थान मिला है। हालांकि 33 कस्बे है लेकिन विशाखापटनम और भीमावरम दोनों क्षेत्रों ने ही अपने निर्यात के क्षेत्र में छाप छोड़ी है।
विशाखापटनम और भीमावरम का निर्यात क्षेत्र में अग्रणी स्थान
News Publisher