विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश/नगर संवाददाताः विशाखापटनम में आए हुदहुद तूफान से जरूरी चीजों की किल्लत हो गई है। विशाखापटनम में पानी 250 रूपये प्रति लीटर दूध 100 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है। बस तुफान से 2000 करोड़ रूपये के नुकसान का अनुमान है। तूफान में मरने वालों की संख्या 29 तक पहुच गई है।
हुदहुद तूफान आया और कहर ढाकर चला गया
News Publisher