कष्णा, आंध्र प्रदेश/हदमत सिंह :9 जनवरी रात को गाँव के दर्जन भर बंद घरो में ताले तोड़े कर लूटपाट का मामला सामने आया.जिन घरो के ताले तोड़े गये उनको जानकारी दी जा चुकी है ! चोरों को जहाँ कुछ नही मिला वहा तोड़फोड़ करके चले गये ! पुलिस ने मौके पर पहुँच कर अज्ञात चोर के खिलाफ तफ्तीश शुरू कर दी है !पूरे गाँव में भय का माहौल बना हुआ है .