गुंटूर, आंध्र प्रदेश/नगर संवाददाताः घर वालों की मर्जी के खिलाफ दूसरे समुदाय के व्यक्ति से शादी करने पर लड़की के मां बाप ने लड़की को मौत के घाट उतार दिया। दिप्ति नामक साॅफ्टवेयर इंजीनियर बेटी को किरण कुमार से शादी कर ने पर उसके पिता हरि बाबू और सम्राज्यम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।