अनंतपुर, आंध्र प्रदेश/नगर संवाददाताः अनंतपुर जिले में पेनुगोडा इलाके में पत्टार से लदी लाॅरी रेलवे क्राॅसिंग पर अपना नियंत्रण खो बैठी जिसके बाद बेंगलुरू से नांदेड़ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से लारी की टक्कर हो गई। हादसे में कर्नाटक के विधायक वेंकटेश नायक समेत 6 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।