पश्चिम सिक्किम, सिक्किम/नगर संवाददाताः पश्चिमी सिक्किम में रिन्चैनपांग सुअरों में स्वाईन बुखार का प्रकोप विनाश का कारण बन रहा है। अपर हाथी धुंगा जील और लोअर हाथी धुंगा संक्रमित क्षेत्रघोषित किए गए हैं तथा लोअर और अपर सांगादोरजी और लोअर जील और तापेल खतरनाक क्षेत्र घोषित किए गए।
पश्चिमी सिक्किम में स्वाईन बुखार का प्रकोप
News Publisher