कोरापुट, उड़ीसा/नगर संवाददाताः एक सरकारी स्कूल का प्रधानाचार्य और हाॅस्टल वार्डन को एक आदिवासी छात्रा के हाॅस्टल में गर्भवती होने पर बर्खास्त कर दिया गया। प्रधानाचार्य बिभूति सतपथी और हाॅस्टल वार्डन रानू बेहेरा के खिलाफ आदिवासी छात्रा के परिवार वालों ने एक एफआईआर दर्ज करवाई है तथा युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
होस्टल में आदिवासी छात्रा द्वारा गर्भवती होने पर प्रधानाचार्य और होस्टल वार्डन बर्खास्त
News Publisher