नयागढ़, उड़ीसा/नगर संवाददाताः नयागढ़ जिले में नकली शराब पीने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतक के नाम भारत नाहक और रघु बेहेरा हैं जो कि रानापुर पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत हातासाही गांव के हैं। पुलिस के अनुसार दोनों की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस का शक है कि दोनों ने कीटनाशक पी लिया है।
नकली शराब पीने से दो मरे
News Publisher