नयागढ़, उड़ीसा/नगर संवाददाताः नयागढ़ जिले के दसपल्ला ब्लाॅक के पेंपरादा गांव के पिछड़े क्षेत्र में एक आंगनवाड़ी केन्द्र की दीवार ढहने से एक व्यक्ति घायल हो गया। दसपल्ला पंचायत समिति द्वारा कोआॅपरेटिव चाइल्ड स्कीम डेवेलपमेंट के अन्तर्गत दो साल पहले इस दीवार के निर्माण कार्य में दो लाख रूपए खर्च किए गए थे।
आंगनवाड़ी की दीवार ढहने से एक घायल
News Publisher