नयागढ़, उड़ीसा/नगर संवाददाताः केनरा बैंक ने नयागढ़ जिले के बड़ापन्डुसर में नई शाखा खोली है जिसमें पंचायती राज मिनिस्टर मुख्य अतिथि थे। इसके साथ ही राज्य की 131 ब्रांचों का नेटवर्क इस बैंक से शुरू हो गया। केनरा बैंक राज्य में 30 और नई शाखाएं खोलने पर विचार कर रहा है।
नयागढ़ में केनरा बैंक की नई ब्रांच का उद्घाटन
News Publisher