तिरूचरापल्ली, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः केरल के वरिष्ठ तथा पूर्व सीपीआई नेता उमानाथ का निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे। पत्नी के निधन के बाद वे तिरूचरापल्ली में अपनी दोनों बेटियों के साथ रह रहे थे। उमानाथ पोलित ब्यूरो के सदस्य भी रह चुके है।
पूर्व सी पी आई नेता उमानाथ का निधन
News Publisher