रामानाथपुरम, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः रामानाथपुरम जिले में श्री लंकाई नौ सैनिकों हमले से सभी मछुआरे घायल हो गए जिन्हें रामानाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री लंकाई नौ सैनिकों ने भारतीय मछुआरों की नाव को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था तथा मछली पकड़ने के जाल को भी तोड़ डाला तथा मछुआरों को पास मौजूद वायरलैस उपकरण जब्त कर लिये गए।
श्री लंकाई नौसेनिक हमले से भारतीय मछुआरे घायल
News Publisher