खोरधा, उडि़सा/नगर संवाददाताः खोरधा जिले में जरीपाड़ा पंचायत इलाके में क्रिकेट खेलने गए बच्चो की मौत इमारत ढह जाने से हुई है। दरअसल ये लोग क्रिकेट खेलने गए थे अचानक तेज बारिश से बिजली कड़कने से ये लोग एक इमारत के नीचे खड़े हो गए इमारत तेजे बारिश की मार न झेल पाई और ढह गई।
क्रिकेट खेलने गए 6 बच्चों की मौत
News Publisher