धर्मपुरी, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः धर्मपुरी जिले में एक हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। इनके शव खेती करने वाले कुएं में पाए गए जो कि पपीरेड्डीपट्टी के नजदीक है। इनके नाम सम्पत पुरूषोत्तम सरीन और सतीशप कुमार जो कि कुडुल्चर स्ट्रीट में रहते है। ये बच्चे छुट्टियां बिताने आए थे जो कि खेतों में खेल रहे थे। इन चारों को तैरना नहीं आता था और वे एक दूसरे को बचाते के प्रयास में डूब गए।
कुएं में 4 बच्चे गिरे
News Publisher