कुडुलोर, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः कुड्डूलोर जिले में जनाजे से लौटते हुए उनकी लाॅरी खाई में पलट गई जिससे 6 व्यक्ति मर गए तथा 32 घायल हो गए। हादसे में लाॅरी का चालक लारी से नियंत्रण खो बैठा था जिससे लारी खाई में गिर गई घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस मामले की जांच की रही है।
लाॅरी के उलटने से 6 मरे 32 व्यक्ति घायल
News Publisher