भंडारा, महाराष्ट्र/नगर संवाददाताः गुरूद्वारा गुरू सिंघ सभा द्वारा गुरूनानक नगर में शब्द कीर्तन के बाद गुरूबाणी के विचार पेश किए गए तथा अरदास के बाद हुए गुरू लंगर में हजारों लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई। अखंड पाठ में बड़ी संख्या मे श्रोताओं की उपस्थिति रही। गुरूद्वारे में बेटी बचाओ का संदेश घर घर में फैलाने की अपील की गई।
सिख समाज द्वारा बेटी बचाने का संदेश
News Publisher