चंडीगढ़, नगर संवाददाताः सेक्टर 17 स्थित नगर निगम आॅफिस के पावर हाऊस में सोमवार रात 11 बजे अचानक तेज धमाका हुआ। जिसमें इलेक्ट्रोसिटि कनेक्टिविटि बाधित होने से आसपास के इलाके की बिजली गुल हो गई। ग्राउंड फ्लोर पर हुए धमाके के बाद ऊंची-ऊंची आग की लहरे उठने लगी। फिर एक के बाद दो तीन धमाके हुए दमकल गाडि़यां वक्त पर पहुंच गई। जांच की जा रही है आग क्यों लगी आग पर काबू पानो के प्रयास में जुटे लागों द्वारा नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है।
पावर हाऊस मेें लगी आग बिजली हुई गुल
News Publisher