गुरदासपुर, पंजाब/नगर संवाददाताः सुरिंद्र ग्रुप अप इंस्टिट्यूट से संबंधित काफेज आॅफ मेनेजमेंट द्वारा रंगोली सजाने व मेहंदी मुकाबले करवाए गए जिसमें सिपाली को मेहंदी मुकाबले करवाए गए जिसमें सिपाली को मेहंदी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सिपोली वीसीए पांचवे समेस्टर की छात्रा है। दूसरा स्थान अनिता ने प्राप्त किया। विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
मेंहदी मुकाबले में अव्वल आई सिपाली
News Publisher