कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को साल्टलेक के साई काम्पलेक्स के योग शिविर में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने योग किया। इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान से आग्रह किया कि वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अपने रुख पर पुनर्विचार करे क्योंकि इससे वहां शांति लाने में मदद मिलेगी।
प्रसाद ने कहा कि दुनिया के 190 से अधिक देशों ने योग दिवस का पालन किया। इनमें लगभग 44 देश इस्लामिक हैं। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब भारत के एक प्रस्ताव को दुनिया के कई देशों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। भारत की पहल पर न्यूयॉर्क व लंदन में भी जगह-जगह योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरी दुनिया ने देखा कि भारत में योग सामूहिक रूप से किया गया जो आपसी भाईचारे की सबसे बड़ी मिसाल है। हमारी रचनात्मकता व विरासत की इससे बड़ी पेशकश भला क्या हो सकती है। प्रसाद के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से भी योग दिवस पालन को लेकर प्रारंभिक पहल हुई थी, लेकिन आखिरी वक्त पर योग के कार्यक्रम को रद कर दिया गया।