नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे को लेकर बांग्लादेश काफी उत्साहित है। पूरे बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना व उनके समकक्ष नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं। भारतीय प्रधानमंत्री के इस दौरे को शेख हसीना के विदेश नीति के सलाहकार गौहर रिजवी मील का पत्थर बता रहे हैं। उनका कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच की बहुत सी बाधाएं दूर होंगी।
गौहर रिजवी ने कहा है कि जीत की स्थिति के बाद दोनों देशों के रिश्ते काफी विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरे पर तीस्ता पर हस्ताक्षर किये जाएंगे। रिजवी ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा मील का पत्थर साबित हो सकता है।